Page 1 of 1

लिंग का आकार और सम्भोग का आनंद में सम्बन्ध

Posted: 01 Aug 2015 15:17
by sexy

Image
शायद यह सवाल दुनिया का सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सेक्स सम्बन्धी सवाल है । अभी भी बहुत से मर्द अपने लिंग के आकर को अपनी मर्दानगी से जोड़ कर देखते हैं । लिंग का बड़ा आकार औरत को सबसे ज्यादा आनंद देता है , ऐसा बहुत से सोचते हैं । पर ये सब बकवास है । आप की इस सोच का फायदा बड़ी बड़ी कंपनियां उठती हैं । जो ऐसी दवाएं बनने का दावा करती हैं जिनके सेवन से लिंग के आकार को दोगुना किया जा सकता है और उसकी मोटाई भी बढ़ाई जा सकती है ।


औरत को काम का आनंद तब मिलता है जब उसकी योनी के संवेदन शील भागों में किसी चीज से घिसाव हो । अब वो चीज लिंग हो सकता है या ऊँगली । और योनी का थोड़ा सा अगला भाग ही संवेदना को महसूस कर सकता है ।

इस सन्दर्भ में एक बात गौर करने लायक है । वह ये की पुरूष के लिंग और स्त्री की योनी के आकार में तालमेल अच्छा मन जाता है । जिस तरह पुरुषों के लिंग का आकार लंबा या छोटा हो सकता है वैसे ही औरत की योनी भी संकरी या चौडी हो सकती है । भारत के प्राचीन काम शास्त्र की पुस्तक काम सूत्र में इस बात का उल्लेख है । काम सूत्र में औरतों और मर्दों को उनके यौन अंगों के आकार के हिसाब से अलग अलग बांटा गया है । गहरी योनी वाली स्त्री के लिए लंबे लिंग वाले मर्द सही होते हैं । संकरे योनी मार्ग वाली औरतों के लिए छोटे आकार का लिंग ठीक होता है ।

पर ये बात इतनी ज़रूरी नहीं है । अगर स्त्री पुरूष के काम अंग अलग अलग आकार के हैं तो उनको आवश्यकता के अनुसार सेक्स पोजीशन में सेक्स क्रिया करनी चाहिए । हर प्रकार के स्त्री पुरुषों के लिए काम आसन उपलब्ध हैं । इन आसनों का जिक्र बाद में किया जाएगा।

कुल मिला कर लिंग के साइज़ का यौन आनंद से कोई लेना नहीं है और इसको लेकर व्यर्थ चिंता न करें और जम कर रति क्रिया का आनंद लें ।