Page 1 of 1

School Ki real Love story in Hindi-स्कूल की लव स्टोरी

Posted: 12 Oct 2015 16:35
by sexy
Hello friends mera naam Manish hai, main Dehradun mein rahta hun aur Bsc 1st year ka student hun. Aaj main aap logo ke samne apni School Ki real Love story in Hindi share karne ja raha hun.
स्कूल की लव स्टोरी

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम मनीष है, मैं देहरादून में रहता हूँ और बीएससी 1st ईयर का स्टूडेंट हूँ. आज मैं आप लोगो के सामने अपनी स्कूल की रियल लव स्टोरी शेयर करने जा रहा हूँ. ये बात तबकि है जब मैं स्कूल में 11th क्लास का स्टूडेंट था, स्कूल में मेरे काफ़ी फ्रेंड्स थे लेकिन मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी क्यूंकी मैं अक्सर अपना टाइम सिर्फ़ दोस्तो को ही दिया करता था.
एक दिन मुझे मेरे दोस्त ने मुझे ये बात बताई की 10th क्लास की एक लड़की तुझे लाइक करती है ये बात मुझे मेरी फ्रेंड राधा से पता चली और मैने.
उसकी बात को इग्नोर कर दिया क्यूंकी मुझे लगा की वो मुझसे मज़ाक कर रहा है,.
अक्सर मैं अपने क्लास के फ्रेंड्स के साथ इंटर्वल में फुटबॉल खेला करता था और कभी कभी मैं अक्सर ये बात भी नोट किया करता था कि कुछ गर्ल्स का ग्रूप मेरी और देखा करता है लेकिन मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता था और खेल में मस्त हो जाया करता था.
एक दिन अचानक एक लड़की मेरे पास आई और बोलने लगी कि आपका नाम मनीष है तो मैने कहा हाँ, मेरा नाम मनीष है तो उसने मुझे बोला कि आपको मेरी एक फ्रेंड लाइक करती है और आपसे फ्रेंडशिप करना चाहती है. मैं कुछ नहीं बोल पाया और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या बोलू. उतने में मेरे फ्रेंड्स ने मुझे बुला लिया और मैं चला गया.
अगले दिन भी वो लड़की मेरे पास आई और पूछने लगी, तो अपने क्या सोचा? तो मैने उसे बोला किस बारे में तो उसने बोला की मेरी फ्रेंड के बारे में, तो मैने उसे बोला के कौन है अपनी फ्रेंड? मिला तो दो तभी तो बताऊंगा . उसने मुझे बोला कि क्या आप मुझे अपना नंबर दे सकते हो मैं अपनी फ्रेंड को दे दूँगी आपका नंबर, तो मैने साफ मना कर दिया और उसने ज़िद की तो मैने उसे अपना पर्सनल नंबर दे ही दिया
जब मैं घर पहुँचा तो देखा कि किसी अननोन नंबर से मुझे एक म्स्ग आया था जिसमे “हेलो मनीष “ लिखा था तो मैने पूछा, हूँ आर यू ? तो उसने मुझे बोला के मैं आपके स्कूल मैं 10त क्लास में पढ़ती हूँ और आपको लाइक करती हूँ तो मुझे समझ नहीं आ रहा था की क्या जवाब दूँ .
मैने उसे जब पूछा की मैं आपको नहीं जानता ईवन मैने तो आपको देखा भी नहीं है तो उसने मुझे रिप्लाई किया के अपने मुझे देखा भी है और मुझसे बात भी की है तो मैं सोच में पढ़ गया की ये कैसा हो सकता और मुझे लगा की ये मेरा ही कोई दोस्त होगा जो मेरे साथ मज़ाक कर रहा है.
मैने उसे कोई रिप्लाइ नहीं किया तो उसका म्स्ग आया की क्या हुआ आप मुझसे बात क्यूँ नहीं कर रहे हो तो मैने रिप्लाई कर दिया के आप कोई गर्ल नहीं कोई बॉय हो और मेरे साथ मज़ाक कर रहे हो तो उसने मुझे कॉल ही कर दिया और हेलो बोल कर कॉल काट दिया ये बोल कर कि मैं घर में हूँ तभी कॉल नहीं कर सकती अब मुझे कन्फर्म हो गया था की ये एक लड़की ही है लेकिन समझ नहीं आ रहा था की इससे क्या बात करू क्यूंकी मेरी पहले कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी.
मैने इस से जब पूछा कि तुमने ऐसा क्यूँ बोला की मैं आपसे मिल चुका हूँ और बात भी कर चुका हूँ तो उसने मुझे जो म्स्ग में रिप्लाइ किया उसे पढ़ कर मानो एक सस्पेनस ही खुल गया हो और मैं हैरान रह गया और वो म्स्ग ये था की- “डियर सॉरी मैं वहीं लड़की हूँ जो आपके पास किसी लड़की का प्रोपोजल लेने आई थी और इसी बहाने मैने आपसे नंबर भी माँग लिया प्लीज़ गुस्सा मत होना मेरे पास और कोई चारा नहीं था आपसे मिलने का और आपसे बात करने का और मैं आपको बहुत टाइम से फॉलो कर रही हूँ क्यूंकी मैं आपको पसंद करती हूँ”.
ये जान कर तो जैसे मानो मेरे हवैया सी ही उड़ गयी लेकिन मैं उससे बहुत इंप्रेस हुआ और उसे बोल दिया ओके ठीक है. आज से हम अच्छे दोस्त है.
मैने उससे उसका नाम पूछा और उसने मुझे अपना नाम प्रिया बताया और हम अच्छे दोस्त बन गये और एक दूसरे से म्स्ग में और कॉल में भी बात किया करने लगे. टाइम बीतता गया और हम एक दूसरे को और ज़्यादा समझने लगे और एक दूसरे की केयर भी करने लगे और हर छोटी से छोटी बात एक दूसरे से शेयर करने लगे..
एक दिन मुझे ये एहसास हुआ के मैं अब प्रिया से प्यार करने लगा हूँ तो मैने उसे आई लव यू बोल दिया तो उसने मुझे बोला की डियर मैं तो आपसे पहले से ही प्यार करने लगी हूँ और बस इस ही दिन का इंतेज़ार कर रही हूँ की कब आपको मुझसे प्यार होगा, और प्रिया ने मुझे आई लव यू टू बोल दिया और टाइम बीतता गया मैने अपना 11त कंप्लीट कर लिया.
जेसे ही उसने अपना 10th कंप्लीट किया उसको देहरादून छोड़ना पड़ा क्यूंकी उसके फादर गवर्नमेंट जॉब में थे तो उनका ट्रान्स्फर लखनऊ हो गया और इस लिए वो लखनऊ में शिफ्ट हो गयी लेकिन अभी भी हमने एक दूसरे से बात करना नहीं छोड़ा और आज भी हम एक दूसरे से बात करते है और आज भी एक दूसरे से उतना ही प्यार करते है जितना पहले किया करते थे.
ये मेरी फर्स्ट लव स्टोरी है जो आज तक बरकरार है और उम्मीद करता हूँ के हमेशा बरकरार रहे.